जीवन में हमसफ़र के साथ रहने के 10 फायदे
दोस्तों कुछ लोग अपने जीवन में अकेले रहना पसंद करते है . मगर कुछ लोग किसी के साथ रहना चाहते है . यहा सब की अपनी – अपनी सोच होती है . पर में आज आपको इस post ” जीवन में हमसफ़र के साथ रहने के 10 फायदे ” में बताने जारहा हु , की अगर हम जीवन में किसी हमसफर के साथ रहते है. तो हमे उसके क्या – क्या फायदे होंगे .
तो दोस्तों आपने भी अपनी जिंदगी में दोनों का अनुभव किया होगा . हमसफ़र के साथ का भी और अकेले रहने का भी और आप भी समझ गए होंगे की किसी के साथ रहने में फायदा है या अकेले रहने में और मेरा तो अनुभव यह है की हमसफ़र के साथ रहने में ज्यादा फायदा है .
तो दोस्तों अब में आपको बताने जारहा हु , की अगर हम किसी के साथ है तो हमे उसके क्या – क्या फायदे है .
जीवन में हमसफ़र के साथ रहने के 10 फायदे –
1 – अकेला पन नहीं होता –
दोस्तों जीवन में हम शुरू में भलेही अकेले रहे हो पर जब हम किसी के साथ जुड़ जाते है. तो हमे अकेलापन नहीं होता . हम हमारे हमसफर के साथ जीवन की शुरुवात करते है . हम उसके साथ आगे की जिंदगी की paling करते है . की हम दोनों को मिलकर आगे क्या करना है .और हमारा अकेलापन भी दूर हो जाता है .
Also Read – Jivan me hamsafar ka mehatav जीवन में हमसफ़र का महत्व
Also Read – life में खुश रहने के 10 तरीके क्या है
2 – हर काम में सहयोग मिलता है –
दोस्तों जब तक हम जीवन में अकेले रहते है . तो हमे हमारे सब काम अकेले ही करना पड़ते है . मगर हमारे साथ अगर कोई आजाये मतलब हमारा हमसफ़र आजाये तो हमे हमारे कामो से भी आराम मिल जाता है . और वो काम हर तरह के हो सकते है . सब में हमे एक दूसरे का सहयोग मिलता है , और दोनों के सहयोग से हम हमारे काम को आगे बढ़ाते जाते है .
Also Read – आज की मेहनत कल का सुख लाएगी
3 – Dissigen लेने की हिम्मत मिलती है –
दोस्तों जब तक इंसान उसकी Life में अकेला होता है. तो तबतक वो अपने जीवन के खास Dissigen नहीं ले पाता है . मतलब उसे खुद पर ज्यादा भरोसा नहीं होता . मगर उसकी Life में कोई हमसफ़र आता है. तो उसमे Dissigen की शमता आजाती है . उसे अपने साथी का सहयोग मिलता है . वो आपसम में डिसाइड कर सकते है. और फिर अपना Dissigen लेते है.
Also Read – किसी की योग्यता छुपती नहीं है
4 – दुनिया का सामना करने की शक्ति आती है –
दोस्तों यदि आप अकेले है तो कभी – कभी दुनिया से डर जाते हो मगर आप के साथ कोई है . और आप दोनों अगर मिल के काम कर रहे है . तो आपमें दुनिया का सामना करने की शक्ति आजाती है . आप दोनों मिलके किसी का भी सामना कर सकते है .
Also Read – Comfort Zone में रहने के 10 नुकसान
5 – जीवन में बोरियत नहीं होती –
हमे किसी के साथ रहने में हमारे जीवन में बोरियत नहीं होती बोरियत से मतलब हम जीवन में अकेले नहीं होते . और हम हमसफर के साथ रहने से कुछ भी कर सकते है, याने हम उसके साथ वक्त बिताते है हम साथ – साथ घूमते फिरते है . मतलब हर तरह के काम करते है . और हर तरह की बोरियत से बचे रहते है .
Also Read – हम अपनी ख़ुशी किसके साथ मनाये
6 – एक दूसरे की मदद कर सकते है –
याने कभी – कभी ऐसा होता है . हम दोनों या हमारा हमसफर और हम जो – जो काम करते है उसमे एक दूसरे की मदद कर सकते है . जैसे हम कोई Business करते है तो हमारा साथी भी हमारे काम मी हमारी मदद करता है . और अगर उसे घर के काम में कोई दिक्कत आरही है तो हम उसका भी हाथ बटाते है . मतलब दोनों एक दूसरे की मदद कर सकते है .
Also Read – जवाहरलाल नेहरू के 15 अनमोल विचार
7 – Financially मजबूत रहते है –
अगर आप कोई काम करते है और आपका हमसफर भी कोई काम करता है तो आप Financially मजबूत रहते है . जैसे दोस्तों आज के जमाने में लड़का और लड़की दोनों पड़े – लिखे होते है . और दोनों अपने पेरो पर खड़े होते है . लड़किया भी लड़को के बराबर job करती है . और अपने घर में मदद करती है. तो हम भी हमारे हमसफर की वजह से Financially मजबूत रहते है . और केवल job ही नहीं वो कोई भी काम कर सकती है . छोटा बड़ा जिससे आपको सहयोग मिलता है .
8 – परिवार भी खुश रहता है –
दोस्तों अगर आपके हमसफर में इतनी साडी Qualities है . तो आप दोनों से आपका परिवार भी खुश रहेगा. आपको किसी तरह की शिकायत का मौका नहीं मिलता . आपके सब काम समय पर होते है . और घर में आपकी इज्जत भी होती है . और आपको उनके द्वारा भी हर तरह का सहयोग मिलता है और सब लोग खुश रहता है .
9 – 3rd parson बिच में नहीं आता –
दोस्तों कभी – कभी ऐसा होता है की किसी की Life में कोई 3rd parson बिच में आजाता है . जिससे Family में बहुत problems होती है . और अगर मानलो आपका आपके हमसफर के साथ बहुत ही प्यार का रिश्ता है. आप दोनों एक दूसरे को समझते है . दोनों के बिच में तालमेल है तो आपके बिच में कोई 3rd parson नहीं आ सकता और आप की Life बहुत ख़ुशी – ख़ुशी बीतती है .
10 – और Last में आप दोनों हर तरह से तैयार रहते है –
जैसे आप दोनों अपनी Life में किसी भी तरह के Designs या किसी भी तरह की problem वो चाहे पारिवारिक होया आर्थिक या कोई और सब को सुलझाने में सक्षम होते है . और आप दोनों किसी भी तरह की मुश्किल का सामना करने में भी तैयार होते है . चाहे घर की होया बाहर की आप दोनों हर तरह से तैयार रहते है.
दोस्तों ये थे ” जीवन में हमसफ़र के साथ रहने के 10 फायदे ” आपको जरूर पसंद आएंगे और मेरा आपसे ये कहना है. की कुछ लोगो की आज – कल यह सोच है . की वो अपनी Life अकेले ही जीना चाहते है . किसी के साथ नहीं रहना चाहते पर में आपसे कहुगा की अकेले रहने से कही ज्यादा अच्छा है. किसी के साथ रहना और अगर आप अबतक अकेले है तो जल्दी से अपने लिए भी कोई हमसफर ढूंढले .
तो दोस्तों आपको यह post कैसी लगी pliz हम बताये और में चाहता हु , की आप भी अपने हमसफर के साथ अच्छे से जीवन बिताये लड़े मगर शाम होने से पहले दोनों एक दूसरे को मनाले कुछ छोटी – छोटी बातो को ignore करे ताकी आपकी Life अच्छे से ख़ुशी – ख़ुशी बीते .
और आप इस post से Related अपने सुझाव हमे Comments के माध्यम से बता सकते है . हमे आपके Comments का इंतजार रहेगा .
धन्यवाद