किसी का दिल ना दुखाये
किसी का दिल ना दुखाये – दोस्तों में आज ये post आपके लिए Thoughtking पर लाया हु , जो आपको बहुत पसंद आएगी .
दोस्तों हम इंसानअपनी लाइफ मेंकई गलतिया करतेहे , जिसमे कुछगलतिया बढ़ी होतीहे , और कुछछोटी होती हे, दोस्तों हमेसमय – समय पेअपने आप कोचेक करते रहनाचाहिए की हमसे कोई ऐसीगलती तो नहींहुई जिससे किसीइंसान का दिलदुखे !
दोस्तों जीवन मेंहम से कभी– कभी अनजाने मेंकुछ ऐसा कामकर देते हेजिससे किसी कोबुरा लगजाता हेकिसी का दिलदुखता हे , तोदोस्तों हम जोभीकाम करे उसे हमेसोच – समझकर करनाचाहिए की जिससेकिसी अन्य कोकोई आहत नाहो
दोस्तों आपने देखा होगा की हम हमारे फ्रेंड सर्कल में रहते हे , हम हमारे फ्रेंड्स के साथ कुछ भी मजाक कर लेते हे , पर आप हमेशा मजाक करे पर किसीसे कभी ऐसा मजाक ना करे जिससे उस इंसान को बुरा लगे और उसका दिल दुखे हलाकि कोई हमे सामने बोलता भी नहीं हे , पर अगर कोई कुछ ना बोले तो हमे उसका गलत फायदा नहीं उठाना चाहिए
किसी का दिल ना दुखाये
दोस्तों और केवलफ्रेंड्स ही नहींहम जहा वर्ककरते हे , तोहमे वहा भीध्यान देनाहे की हमकिसको क्या बोलरहे हे हमे अपनेबोलने से किसीका दिल नादुखाना हे , मेनेदेखा कुछ लोगकिसी को जानबूझकर चिढ़ाते रहतेहे , बिना वजहकिसी की बेज्जतीकरते हे , कोईइंसान भलेही आपकीबाते सहन कररहा हो परदोस्तों हमे खुदही हमारीआदते सुधारनी होगीहमे अब येसब चीजे बंदकरना होगी
और दोस्तों केवल आपकेबोलने से हीकिसी का दिलना दुखाये यही नहींकई बार बिनाबोले भी अगरहम कोई ऐसाकाम करदेते हेजो सामनेवाले को ठीकनहीं लगता तोऐसा काम नहींकरना चाहिए उससेउस मेटर पे
बात करना चाहिएज्यादातर Offices में ऐसाहोता हे लोगकभी – कभी अपने सीनियरया जूनियर कोIgnor करके कुछऐसा काम करतेहे जिसे उनकेसीनियर या जूनियरको अच्छा नहींलगता और उससेउसका दिल दुखे
पर दोस्तों में आप को एक बार और बताना चाहता हु , ये हुई बात की हमे किसी का दिल ना दुखाना चाहिए मगर कुछ लोग या हम लोग कभी – कभी ऐसा करते हे की हमे कोई अपने से बढ़ा कुछ बोलदे तो हम उससे मुँह फुलालेते हे या नाराज होजाते हे ,
दोस्तों ये भी गलत हे , हम लोगो को जान भुझ कर भी कभी किसी पे क्रोध में नहीं आना चाहिए हमे बढ़ो का सम्मना करते हुए उनकी बातो से सिख लेना चाहिए नाकि किसी छोटी – छोटी बातो पे नाराज होक बैठ जाये
और दोस्तों दुनिया में ऐसे कई और भी उदाहरण हे , जहा लोग एक दूसरे का मजाक उड़ाते हे , दोस्तों में आप को बताता हु , हमारे समाज में इन चीजों से कई बार रिश्ते भी टूट जाते हे , आज – कल के रिश्ते बहुत ही नाजुक डोर से बंधे होते हे , जो की जरासी आहट या दरार से टूट जाते हे
मेने कई बार देखा लोग रिश्तो में अपनों से छोटे हो या बढे इंसान हो उनको कभी ऐसा कुछ बोल देते हे जो नहीं बोलना चाहिए , और ऐसा कोई काम जो हमे नहीं करना चाहिए जिससे उनको बुरा लगे या उनके दिल को ठेस पहुंचे दोस्तों जहा तक होसके हमे सोच – समझकर ही व्यवहार करना चाहिए !
मेरी बाते जहा – जहा तक जाती हे , या जो – जो भी दुनिया में लोग इन्हे पढ़ते हे , मेरा बस उनसे यही निवेदन हे कि आप के द्वारा रिश्तो में वर्क प्लेस में या कही और ऐसी कोई गलती ना हो जिससे किसी इंसान का दिल दुखे दोस्तों इसकी बहुत बुरी सजा हमको कही भुगतनी पढ़ती हे , में यहा आपको डरा भी नहीं रहा हु ,पर ये प्रकृति का नियम हे , हम जैसा बोते हे वैसा हमको मिलता हे ,
अर्थात हम जो कर्म करेंगे उनका फल भी हमे वैसाही मिलता हे , अच्छा करेंगे तो अच्छा और बुरा करेंगे तो बुरा होना तय हे , और जान बुझके किया हुवा काम तो और भी खराब हे एक बार का अनजाने में किया हुआ कर्म माफ़ हो सकता हे किन्तु जान बुझके किसी का दिल दुखाया ये माफ़ नहीं होगा !
तो दोस्तों आप कोयेपोस्ट केसी लगीप्लीज़ मुझे बतायेऔर मेये आशाकरता हु , किअब आप भी ऐसाकोई काम नहींकरेंगे जिससे किसी कादिल दुखे , हमेआपके कमैंट्स काइंतजार रहेगा !
धन्यवाद
विजय पटेल